दिल्ली सरकार ने आज अखबारों में विज्ञापन देकर ऑड इवन के फॉर्मूले पर दिल्लीवालों से राय मांगी है. अखबारों में विज्ञापन देकर दिल्ली सरकार ने लोगों से कई सवाल पूछे हैं जिनका PBEY दिल्ली सरकार की ईमेलआईडी पर देने को कहा है.