दिल्ली के छावला के शिकारपुर गांव में बाप-बेटे का मर्डर, गैंगवॉर का शक. कार से आए बदमाशों ने घर घुसकर 45 साल के विनोद को मारी गोली, बाप की हत्या के बाद कुछ दूरी पर एक प्लाट में काम कर रहे उसके 19 साल के बेटे कमल को भी मार डाला.