आज दिल्ली में विपक्ष के नेताओं की अहम बैठक होनी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अगुआई करेंगी. इस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची होगी. जेडीयू के यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन के फैसले के बाद ये बैठक बेहद दिलचस्प हो गई है. माना जा रहा है कि नीतीश के दांव से कांग्रेस खेमे को जबरदस्त झटका लगा है.