दिल्ली के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. सुबह 8.20 बजे तक आम आदमी पार्टी को 37 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा काफी पीछे सिर्फ 10 सीटों पर आगे है. कांग्रेस अभी तक सिर्फ 2 सीटों पर ही बढ़त बनाती दिख रही है. रुझानों के हिसाब से AAP की सरकार बनना तय है और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनते दिख रहे हैं. देखिए AAP के दफ्तर को आज किस तरह सजाया गया है. AAP दफ्तर के बाहर पोस्टर लगे हैं, जिनपर लिखा है- अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल.
Ache honge 5 saal, Dilli main to kejriwal posters put up outside AAP's office in Delhi. Counting of votes for 70 Assembly seats is underway in Delhi. Voting was held in a single phase on February 8 for Delhi's 70 assembly constituencies. Counting for the Delhi assembly election results began at 8am with early trends giving the ruling Aam Aadmi Party an advantage. Catch minute-by-minute details on Aaj Tak.