हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि हिंसा में 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 32 शव पंचकूला में हैं और 6 सिरसा में हैं. सिरसा में सभी शवों की पहचान कर अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इस मामले में 52 केस दर्ज किए गए हैं और 926 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.