गुजरात के नवसारी में बुधवार रात को आयोजित भजन कार्यक्रम में लोकगायिका गीता रबारी पर जमकर नोटों की बारिश हुई. प्रशंसकों ने गीता रबारी पर लाखों रुपये उड़ाए. नोट उड़ाने वालों में बच्चे, जवान और बुजुर्ग हर उम्र के लोग शामिल थे. उन्होंने गीता रबानी पर 10, 20, 100 और 500 के नोट उड़ाए, इससे गायिका के सामने नोटों को ढेर लग गया. वीडियो देखें.