घड़ी में 4 बजते ही लाखों उम्मीदें इस वेबसाइट पर आकर टिक गई थीं. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उम्मीदें टूटने लगीं. वेबसाइट क्रैश होने लगी. आजतक ने फौरन इस वेबसाइट का जायजा लिया तो सारा सच सामने आया. वेबसाइट क्रैश होने से हड़कंप मचा तो रेलवे ने फौरन सफाई दे दी कि वेबसाइट ठप नहीं हुई बल्कि डेटा लोड होने की वजह से कुछ वक्त लग रहा है. आखिरकार रेलवे को टिकट बुकिंग का काम दो घंटे के लिए टालने का एलान करना पड़ा. अब सवाल उठता है कि लॉकडाउन और कर्फयू के बीच यात्री स्टेशन तक कैसे पहुंचेंगे. इस बार में गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि सफर के लिए कंफर्म टिकट यात्री और उसके ड्राइवर के लिए पास का काम करेगा. देखिए ये रिपोर्ट.