पुलिसवालों को लॉकडाउन का पालन करवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल, कुछ ऐसे लोग भी समाज में हैं जिन्हें नियमों का उल्लंघन करने में खासा आनंद आता है. ऐसे ही लोगों को समझाने और घरों के अंदर रखने का बीड़ा उठाया है दिल्ली पुलिस की इन महिला पुलिसकर्मियों ने. ये महिला पुलिसकर्मी रोजाना बाइक पर सवार होकर निकलती हैं और लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराती हैं. इनसे आजतक ने बातचीत की और जानना चाहा कि इन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ये पुलिसकर्मी भी हमारी तरह आम इंसान ही हैं. ऐसे में इनकी सेफ्टी को लेकर इनके घरवाले खासे चिंतित होते हैं. हालांकि, इन्होंने डर से ज्यादा ड्यूटी को तरजीह दी है. वीडियो में सुनें पूरी बातचीत.