कोरोना के गहराते संकट के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में उनके साथ दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद थे. केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाया कि जरूरी चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को दिक्कत तो होगी लेकिन इस संकट से हमें मिलकर लड़ना है. सीएम ने कहा कि लोगों को किसी दुकान पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. लोगों तक चीजें पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है. जनता तक दूध, राशन और बाकी चीजें पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. सीएम ने लोगों को दुकानों पर भीड़ न लगाने की अपील की. केजरीवाल ने बताया कि सब्जी और अन्य जरूरी चीजें बेचने वाले दुकानदारों को बुधवार शाम तक ई-पास जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, अगर किसी को पुलिस से समस्या हो तो वे कमिश्नर के दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Wednesday addressed press conference on Delhi's effort to contain Covid-19. He said Delhi is prepared to ensure essential supplies are available to all during the 21-day lockdown. He was accompanied by Delhi L-G Anil Baijal in the conference. Watch this video for more details.