देश में कोरोना को लेकर जारी जंग अब लॉकडाउन तक आ गई है. आज सुबह से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू हो गए हैं. लॉकडाउन के बाद कैसे हालात हैं. इसके लिए आपको ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट दिखाएंगे. कोरोना को अंडर कंट्रोल करने के लिए दिल्ली समेत 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. दिल्ली में आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लागू है. दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हालांकि आप घबराएं नहीं, जरूरी सेवाएं और रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें लॉकडाउन के दौरान भी मिलती रहेंगी. देखिए ये रिपोर्ट.