लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में धर्मांतरण के गंभीर मामले ने सुर्खियां बटोरी हैं. कॉलेज प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर तथा पीड़ित छात्रा से प्रारंभिक पूछताछ जारी है. पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री और राज्य महिला आयोग को शिकायत भेजते हुए बताया कि आरोपी ने शादी से पहले धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया और मानसिक रूप से परेशान किया. पीड़िता ने प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास भी किया.