अररिया में कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान भी इसके चक्कर में फंस गए. बाइक पर पीछे बैठे विधायक ने हेलमेट नहीं पहना था, रास्ते में चेकिंग चल रही थी. एक महिला कॉन्स्टेबल ने गाड़ी रोक ली. इस पर आबिदुर रहमान ने विधायकी का दांव चला, कॉन्स्टेबल को धमकाने की कोशिश की, ये कहकर कि वो विधायक हैं. लेकिन महिला पुलिस टस से मस नहीं हुई. विधायक को नीचे उतरवाकर 1000 रुपये का चालान काट ही दिया. मुश्किल ये थी कि विधायक जी पास पैसे नहीं थे. तो पैसे लेने के लिए साथ वाले युवक को घर भेजा और तब तक पुलिस वालों के पास गिरवी बनकर खड़े रहे.
Congress MLA Abidur Rehman was fined for violationg traffic rules in Araria, Bihar. But the story did not end here. Firstly, he tried to flaunt his power as a lawmaker, then tell woman traffic police constable that he did not have money. Watch this video to know what happened next.