दिल्ली में बुधवार को पांच साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. सफदरजंग में सुबह पारा चार डिग्री दर्ज किया गया. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से राजधानी में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली की सर्दी और भी रिकार्ड तोड़ेगी जब पारा गिरकर दो डिग्री तक पहुंच जाएगा.
ठंड में सबसे मुश्किल स्थिति रेलवे मुसाफिरों की होती है. रोजाना रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं. ऐसे में भयंकर सर्दी में हजारों मुसाफिर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं.
दिल्ली की सड़कों में इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं. इतनी सर्दी और इतनी रात में वही घर के बाहर हो सकते हैं जिन्हें घर से निकलने की मजबूरी हो. ऐसे में खुद को तरोताजा रखने के लिए चाय की दुकान से बढ़िया जगह और क्या हो सकती है.