राज्यसभा में बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया. आखिर इस बिल की जरूरत क्यों पड़ी. मुस्लिम देशों में धार्मिक अत्याचार से पीड़ित होकर भारत आए गैर-मुस्लिम परिवारों को संरक्षण जरूरी होता है. पड़ोस में जबरन धर्म परिवर्तन, आस्था पर हमले, महिलाओं को प्रताड़ित करना, इन सबकी वजह से उनका वापस लौटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पड़ोसी मुस्लिम देशों से भागकर भारत में शरण लिए हिंदू और सिख परिवारों को अधिकार जरूरी होते हैं. देखें वीडियो.