ISRO का चंद्रयान-2 15 जुलाई की दरम्यानी रात 2.51 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसका लॉन्च श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर के लॉन्च पैड GSLV MKIII से होगा. भारत के लिए यह लॉन्च बेहद अहम है. आखिरकार चंद्रयान 2 मिशन का लक्ष्य क्या है और इसका लॉन्च कैसे काम करेगा? इसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं सीधे श्री हरिकोटा से आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी. देखें वीडियो.