पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार शाम एक बुजुर्ग में मेट्रो पर आगे कूदकर जान दे दी. मृतक की पहचान लक्ष्मी नगर इलाके में गुरु रामदास नगर में रहने वाला रघुवीर सिंह (75 वर्षीय) के रूप में हुई है. परिजनों का पूछताछ से पता चला है कि पिछले 3 साल से डिप्रेशन में शिकायत है. उनका इलाज चल रहा था. पुलिस का मानना है कि शायद डिप्रेशन के तंग आकर ही उन्हें कदम उठाया है. डीसीपी मेट्रो विक्रम पोरवाल के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम 6:00 बजे की है. यमुना बैंक का वैशाली की तरफ जा रहे थे. ट्रेन से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो अचानक वहां खड़े बुजुर्ग तक चलते मेट्रो के सामने कूद गए. वीडियो देखें.