भारत में नारी के शक्ति रूप को पूजने की परंपरा रही है. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि रक्षा मंत्रालय में दुर्गा स्वरूप एक महिला को कमान सौंपी गई हो. हां, इंदिरा गांधी ने प्रधान मंत्री रहते हुए ज़रूर रक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दो दफ़ा संभाली थी. लेकिन निर्मला सीतारमण का मामला अलग है. कैबिनेट विस्तार में ये दिन का सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला था. आप भी मिलिए मोदी की नई दुर्गा से..इस खास कार्यक्रम में..