दिवाली पर जहां एक ओर अयोध्या में 26 लाख 17 हजार दीये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, वहीं दूसरी ओर श्रीनगर का लाल चौक, जहां कभी आतंकी धमकियां दी जाती थीं, वहां दीयों से 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखकर जश्न मनाया गया. साथ ही बुर्ज खलीफा से लेकर अमेरिका के अक्षरधाम मंदिर तक, विदेशों में दिवाली का जश्न ऐतिहासिक तस्वीरें भी सामने आईं.