राजधानी दिल्ली में एक ही खानदान के 11 लोगों की खुदकुशी का मामला अंधविश्वास के रहस्य में उलझता जा रहा है. रजिस्टर के बाद 11 पाइप की गुत्थी सामने आई है. घर के पीछे 11 पाइप लगे हैं. जिनमें से 7 मुड़े हैं ...जबकि 4 सीधे हैं .. बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो कौन था. पूरे परिवार को अंधविश्वास की जंजीर में जकड़ रखा था. वो कौन था ..जो उन्हें खुदकुशी के लिए उकसा रहा था ...और इसके पीछे उसका मकसद क्या था.