यूपी में लखीमपुरी में एक दुल्हन ने दूल्हे को शराब के नशे में झूमता देखकर उससे शादी करने से इनकार कर दिया. बारात बरेली से आई थी. दुल्हन के शादी करने से मना करने पर बारात में हड़कंप मच गया. शादी से मना करने वाली लड़की का नाम पूजा है. उसका कहना है कि दूल्हा शादी में शराब के नशे में धुत था और इसी वजह उसने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के शादी से मना करने पर बारातियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन लड़की की जिद के आगे किसी की न चली. लड़की ने साफतौर पर मना कर दिया कि उसे शराबी युवक से शादी नहीं करनी है. वीडियो देखें.