दुनिया का सबसे बड़ा जल्लाद यानी ISIS का मुखिया अबु बकर अल बगदादी अब सूफ़ी संतों से भी डरने लगा है. अपने इसी डर के चलते अब उसने करवाया है पाकिस्तान के मशहूर शाह कलंदर साहब की दरगाह पर फिदायीन हमला.
गुरुवार की रात हुए इस हमले में बेशक सौ से ज़्यादा लोग मारे गए, दरगाह की जमीन बेगुनाहों के ख़ून से लाल हो गई, लेकिन बगदादी के लिए ये जानना जरूरी है कि इतना होने के बावजूद लाल कलंदर साहब के चाहने वालों के जज़्बा रत्ती भर भी कमजोर नहीं पड़ा है.हमेशा की तरह इस दिन भी लाल शहबाज़ कलंदर की दरगाह पर ज़ायरीनों की ज़बरदस्त भीड़ थी. लोग अपने-अपने तरीक़ों से झूलेलाल को अकीदत के फूल पेश कर रहे थे. कोई दरगाह की चौखट चूम रहा था, तो कोई धमाल की रस्म के दौरान नगाड़ों की आवाज़ के साथ-साथ बेसाख्ता झूम रहा था. लेकिन इसी भावुक मगर खुशनुमा माहौल के बीच कुछ ऐसा हुआ, जो कोई सोच भी नहीं सकता था.