वीडियो में देखें कि औरंगाबाद नगर निगम के भीतर वंदे मातरम् के गाने को लेकर हो रहे विवाद पर डिबेट के लिए बैठे बीजेपी नेता व प्रवक्ता प्रेम शुक्ला कैसे टीवी से बीच डिबेट में उठ कर चले गए. जब उनसे हिंदू हितको लेकर लगाए जा रहे नारों पर सवाल पूछे गए तो वे उस पर जवाब देने के बजाय एंकर को ही चुप कराने लगे और उठ कर चले गए.