पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर उतरने में प्रशासन की आनाकानी करने का मुद्दा चुनाव आयोग पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी ममता सरकार की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे थे. बीजेपी ने इस दौरान आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में राज्य में अराजकता का माहौल है. चुनाव आयोग अराजकता की जांच करे. बीजेपी ने चुनाव आयोग से भयमुक्त माहौल में राज्य में चुनाव कराने की मांग की है. देखें वीडियो.