उत्तर प्रदेश के बांदा में भाजपा नेत्री पार्वती गुप्ता को थाने में पुलिसकर्मियों से उलझते हुए देखा गया. वह थाने में ही सिपाही से दुर्व्यवहार करती देखी गई. कॉन्सटेबल को भला-बुरा कहती रहीं. वह बांदा में भाजपा की नगर मंत्री हैं.