2016 के बिहार टॉपर घोटाले में नया मोड़ आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह समेत 8 के खिलाफ हवाला का केस दर्ज किया है. इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल बच्चा राय, उमा सिन्हा, शैल कुमारी और विश्शेवर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बच्चा राय ने ढाई करोड से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदी जबकि आमदनी 51 लाख दिखाई हुई थी. ईडी गैर कानूनी पैसे से खरीदी गई प्रॉपर्टी जब्त भी कर सकता है. बच्चा राय और लालकेश्वर समेत अनेक लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.