बंगाल की सियासत अब बेटी बनाम बुआ पर शिफ्ट होती नजर आ रही है. बंगाल बीजेपी ने नौ महिला नेताओं का पोस्टर जारी किया है और कहा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए, बुआ नहीं. पोस्टर को कुछ इस तरीके से पोस्ट किया गया है कि ममता बनर्जी बुआ नजर आ रही हैं. दरअसल बीजेपी बंगाल में कई सवालों से जूझ रही है. बाहरी बनाम बंगाली अस्मिता की चुनौती है ही, साथ ही बीजेपी के सीएम कैंडिडेट की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में टीएमसी इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने की कोशिशों में जुटी है. आखिर पिशि-भायपो पर क्यों छिड़ी है सियासी जंग, देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.