यूपी में बीजेपी फिर से कमल खिलाने की कोशिश में है लेकिन बंगाल में उसे बाल तस्करी मामले से झटका लगा है. जलपाईगुड़ी बाल तस्करी केस में मुख्य आरोपी ने बीजेपी के कई आला नेताओं के नाम लिए हैं। आपको दिखाते हैं कि इस मामले की आग किन-किन नेताओं को छू रही है.
पश्चिम बंगाल में अपना आधार मज़बूत कर रही बीजेपी के लिए बच्चों की खरीद फरोख्त का मामला गले की फांस बनता जा रहा है. जलपाईगुड़ी में बच्चों की खरीद-फरोख्त और तस्करी मामले में गिरफ्तार विमला आवास कांड की आरोपी चंदना चक्रवर्ती ने पूरे मामले में बीजेपी नेता रूपा गांगुली, कैलाश विजयवर्गीय और जूही चौधरी का नाम लेकर हड़कंप मचा दिया है.