अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशवासियों का करीब 500 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे ट्रस्ट ने ऐतिहासिक पल के लिए आमंत्रित किया. मेरा आना स्वभाविक था, आज इतिहास रचा जा रहा है. आज पूरा भारत राममय है, हर मन दीपमय है. पीएम ने कहा कि राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम. सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है. बरसों तक रामलला टेंट में रहे थे, लेकिन अब भव्य मंदिर बनेगा. इस खास रिपोर्ट में देखिए कैसे जय श्री राम की यात्रा जय सिया राम तक पहुंची.