पंजाब के पठानकोट में पुलिस की ओर से चालान पर चालान काटने से परेशान एक ऑटो ड्राइवर ने सोमवार को बीच बाजार फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो ड्राइवर को बचाया. पुलिस की ओर से ऑटो चालक का ओवरलोडिंग के लिए चालान किया गया था. ऑटो चालक का कहना कि वह दो दिन पहले भी पांच हजार रुपये का चालान भर कर आया है. वहीं ऑटो चालकों ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो वो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वीडियो देखें.