एम्स के पास कृष्णा मेनन रोड पर लगातार नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. एम्स के पास सभी छोटी दुकानें हटा दी गई हैं. ट्रैफिक को रोक दिया गया है. गाड़ियों के अंदर जाने पर रोक लगाईं गई है. दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किये गए हैं. वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद 11 जून को AIIMS में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और सीएन टावर स्थित आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए है.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें