बिहार प्रांत के बक्सर जिले में मजिस्ट्रेट रमन कुमार ग्रामीणों पर तब बिफर पड़े जब उन्होंने देखा कि वे आज भी शौच के लिए बाहर जाते हैं. उन्होंने ग्रामीणों को लगभग डांटते हुए पीएम मोदी और सीएम के स्वच्छता अभियान का हवाला दिया. वे उन्हें अपने घरों में शौचालय बनवाने की सख्त हिदायत देते हैं. शौचालय न बनवाने की स्थिति में उन्हें हर सरकारी सुविधा से वंचित किए जाने की बात भी कहते हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.