कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है और दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के असर को कम करने की कोशिशों में जुटे हैं. अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर इयान लिपकिन भी उन्हीं में से एक हैं. आजतक ने कोरोना वायरस के प्रभाव और उससे निपटने के तरीकों को समझने के लिए डॉक्टर इयान लिपकिन से खास बातचीत की है. उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के जो टिप्स दिये हैं. उन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए. देखें वीडियो.
On Wednesday, the total number of positive cases of Coronavirus in India stands at 29. The spread of Coronavirus has sparked panic in India. Meanwhile, Aajtak spoke to American Doctor Ian Lipkin. He gave some important tips that will help you save yourself from Coronavirus.