अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने बताया- मेरी सख्त छवि जो बनाई गई है वो सही नहीं है. मैं काम के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाता हूं. मैं सुबह से देर तक प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठता हूं, पहले ऐसा नहीं होता था. इस तरह टीम स्प्रिट बनती है और मेरे आसपास ये एक वर्क कल्चर बन जाता है. मैं काम के वक्त काम में रहता हूं. मीटिंग के वक्त अगर कोई मोबाइल में अपना वक्त खराब कर रहा है तो मैं पूछता हूं कि अभी मैं जो कह रहा था उसका क्या हुआ. तब से मेरी मीटिंग में कोई मोबाइल फोन यूज नहीं करता. पीएम मोदी ने बताया कि मैं घर में माहौल को तुरंत हल्का कर देता था. आज भी मुझे अच्छा लगता है, लेकिन अब आधे-अधूरे वाक्य उठाकर दुरुपयोग कर लिया जाता है इसलिए डर लगता है.
In an interview with Akshay Kumar, PM Narendra Modi said that, my strict image, that has been painted, is wrong. I do not pressurise anyone for work. I sit in my office from morning till late, and this creates a work culture around me. He also revealed that if anyone uses mobile phone in his meetings, then he asks cross question with that person. Since then nobody uses mobile phones in my meetings. PM Modi likes cracking jokes. Watch video.