दुबई की तर्ज पर गुजरात के अहमदाबाद में शॉपिंग फेस्टिवल की गुरुवार (17 जनवरी) से शुरुआत हो रही है. रिवर फ्रंट पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां पहुंचेंगे और फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. इस फेस्टिवल का आयोजन अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किया गया है. इस शॉपिंग फेस्टिवल में जो भी सामान बिकने के लिए रखे गए हैं, उसमें राज्य के दूर-दराज के लोगों द्वारा हस्तशिल्प और कारीगरी के जरिए तैयार किए गए हैं. इनमें खासकर महिलाओं की कारीगरी से बनाए गए सामान बड़े पैमाने पर शॉपिंग फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं. शॉपिंग फेस्ट का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात समिट को ध्यान में रखते हुए किया गया है. वाइब्रेंट गुजरात का नौवां संस्करण 18-20 जनवरी के बीच शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस शॉपिंग फेस्टिवल के जरिए विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने का भी लक्ष्य रखा गया है. शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन पर देखिए अहमदाबाद से संवाददाता गोपी घांघर की रिपोर्ट...
The three day investors meet is scheduled to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi at Mahatma Mandir facility for international events in Gandhinagar on January 18. Before this, On 17th, Pm Modi would also inaugrate a shopping festival on Sabarmati Riverfront. This festival is organised by Ahmedabad Municipal Corporation, which is the first of its kind India. This will offer hefty discounts on almost all products. Have a look of this report...