दिल्ली के लाल किले में हुए धमाके की जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से लेकर अनंतनाग तक कई ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है. सुरक्षा के कड़े उपायों के साथ अधिकारियों ने आरोपियों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. दिल्ली के साथ ही लखनऊ में भी इस मामले में संदिग्धों के ठिकानों पर जांच जारी है.