देश में जहां एक तरफ NRC-CAA के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं तो वहीं इसके समर्थन में भी कई जगह पर प्रदर्शन हुए. इसी बीच पुणे ABVP के धरने में शामिल हुई छात्रा थाईलैंड की है या नार्थ ईस्ट की, इसे लेकर विवाद छिड़ गया. इस मुद्दे पर आजतक संवाददाता पंकज खेलकर ने ABVP के पुणे के सचिव अनिल ठुमरे से बात की. देखें वीडियो.