पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मौसम को बेहद सर्द बना दिया है. आज तक की टीम ने शिमला, कश्मीर और अमृतसर में जाकर वहां के सर्द हालात का जायजा लिया.
बर्फबारी के इस मौसम में हर तरफ फैली बर्फ की सफेद चादर सैलानियों के लिए मौसम का लुत्फ उठाने का मौका लेकर आई है. पहाड़ी इलाकों में पर्यटन पर निर्भर लोगों का रोजगार भी बर्फ की तरह चमक रहा है.
हालांकि बर्फ और ज्यादा ठंड से लोगों की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा रहा है. नेशनल हाइवे पर लगे जाम से जरूरी सामानों की आपूर्ति करना मुश्किल भी हो रहा है.