मध्य प्रदेश की सियासत इस वक्त सत्ता के शोलों से दहक रही है. कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल घने होने के साथ मोर्चेबंदी जारी है. कांग्रेस विधायक सूटकेस के साथ राजस्थान की उडान भर रहे हैं तो बीजेपी विधायक मानेसर में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का लुत्फ उठाएंगे. सुबह सुबह कमलनाथ ने बैठक की तो सरकार बचाने के दावे सियासी फिजाओं में तैरने लगे लेकिन कांग्रेस को भी असलियत मालूम है. सीएम से लेकर पार्टी के नेता बहुमत के दावे और विधायकों के वादों का दम भर रहे हैं लेकिन साफ है कि सिंधिया ने सरकार की चूलें हिला दी है. आज सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे और बदले में सॉलिड डील भी करीब करीब पक्की है.