देश का दिल दिल्ली इस वक्त बुरी हालत में है. ना सांस लेने के लिए साफ हवा मिल रही है और ना ही कोई उपाय राजधानी को जहरीली हवाओं के कब्जे से निजात दिलाने में कामयाब हो रहा है. प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी लेवल के करीब है लिहाजा 15 नवंबर तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. देखें 9 बज गए का ये एपिसोड.