दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर किया है. हत्या के मामले में दोनों बदमाशों की तलाश थी. दिल्ली और गाजियाबाद के लोनी में कई मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आज सुबह खबर मिली कि दोनों प्रह्लादपुर इलाके में मौजूद हैं. तभी स्पेशल सेल ने उन्हें दबोचना चाहा. लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनकी मौत हो गई.