गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम रोहतक जेल में अपने पापों की सजा काट रहा है...दूसरी तरफ पुलिस उसके बाकी गुनाहों का सुराग तलाशने के लिए उसके सिरसा के डेरा मुख्यालय में घुसने की तैयारी कर रही है, लेकिन पुलिस के अंदर जाने से पहले आजतक की टीम डेरा के अंदर पहुंच चुकी है. डेरा के अंदर बाबा के ऐशो आराम की ऐसी दुनिया बसी है, जो अब तक टीवी पर नहीं देखी गई. आप भी देखिए और सोचिए कि धर्म-अध्यात्म के नाम पर बसाई गई एक जगह आखिर एशगाह में कैसे तब्दील हो गई...