देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश की ताकत और विविधता के प्रदर्शन के साथ राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद भी समारोह में शामिल थे. राजपथ पर स्वदेशी विमान 'तेजस' और तोप 'धनुष' के साथ उन्नत सैन्य साजो-सामान के प्रदर्शन ने देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया. विभिन्न राज्यों की खूबसूरत झांकियों और वीर सैनिकों के करतब ने लोगों का मन मोह लिया.
पहली बार परेड में संयुक्त अरब अमीरात के 144 जवानों का दस्ता भी सेना के जवानों के साथ परेड करता दिखाई दिया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस साल गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.