रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम अपने गुनाहों की सजा काट रहा है, लेकिन उसके 48 हथियारबंद गुर्गे अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं. डेरे पर छापे के दौरान राम रहीम के गुर्गों के कई हथियार तो जब्त कर लिए गए थे लेकिन उन गुर्गों की थाह अभी तक नहीं लग पाई है. गौरतलब है कि डेरे के पते पर 48 बंदूकें रजिस्टर्ड हैं.
राम रहीम के हथियारबंद गुर्गों का ना पकड़े जाना उन लोगों के लिए खौफ का सबब बन रहा है जिन्होंने राम रहीम के खिलाफ बयानबाजी की थी. वो सब डरे हुए हैं जिन्होंने खुलासे किए थे कि राम रहीम आस्था की आड़ में कैसे पापलोक चला रहा था.