ओडिशा में चल रहे 39वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पोएट्स में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि वेद दुनिया के सबसे पुराने कविता प्रमाण हैं. वहीं दूसरी ओर पांच बार के सांसद प्रसन्न पाटसानी ने कहा कि कविता सब कुछ त्यागने का भाव है. देखिये संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.