आज इस वीडियो में हम आपको देश के उन हिस्सों की तस्वीर दिखाएंगे जहां बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. पहाड़ से मैदान तक पानी-पानी हो चुके कई इलाकों में लाखो गरीबों और किसानों का सब कुछ बह चुका है. दुर्भाग्य ये है कि चाहे इलाके कितने भी पानी-पानी हो जाएं लेकिन हमारी सरकारें, हमारा सिस्टम कभी पानी-पानी नहीं होता, उन्हे ना शर्म आती है और ना ही वो कुछ सीखते हैं. देखें ये रिपोर्ट.