रेसलिंग की ट्रेनिंग के लिए जॉर्जिया रवाना हुए प्रवीण राणा. योगेश्वर दत्त भी हैं साथ. नरसिंह यादव पर बुधवार को नाडा में होगा अहम फैसला. डोपिंग में फेल हुए तो प्रवीण को मिल सकता है रियो का टिकट. कुश्ती संघ के अध्यत्र बृजभूषण का दावा, नरसिंह के खिलाफ डोपिंग की साजिश में छत्रसाल स्टेडियम के एक रेसलर के भाई का पता चला.