जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर हुए हंगामे ने तूल पकड़ लिया है. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भरोसा दिलाया है कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं, हमला करने वाले संगठन के नेता लोकेंद्र सिंह का कहना है कि राजपूतों की धरती पर उनके पूर्वजों के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने नसीहत दी कि फिल्मों में इतिहास को तोड़-मरोड़कर नहीं दिखाना चाहिए. शुक्रवार को जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी.