अमरनाथ यात्रियों पर हमले करने वाले आतंकियों को कुलगाम के जंगलों में घेरने की खबर. चार आतंकियों में से दो के पाकिस्तानी होने का शक है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. जांच एजेंसियां लश्कर के आतंकी संदीप शर्मा उर्फ आदिल के इस्माइल से कनेक्शन लगाने में जुट गई हैं. खबरों के मुताबिक बशीर लश्करी मॉड्यूल का आतंकी आदिल दक्षिणी कश्मीर में इस्माइल के साथ भी काम कर चुका है.