दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौत का मास्टरमाइंड घर में ही होने का शक, घर के छोटे बेटे ललित भाटिया पर गहराया संदेह. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तंत्र-मंत्र के फेर में गई सभी 11 की जान, पत्नी टीना और बड़े भाई भुवनेश ने की ललित की मदद. 8 मरनेवालों के हाथों में बंधी थी रस्सी, ललित-टीना और भुवनेश के खुले हाथों ने पुलिस का बढ़ाया शक.