यूपी में सत्ता बदलने के साथ ही नौकराशाही में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक-योगी ने अपनी ड्रीम टीम तैयार कर ली है. ट्रेनिंग के लिए मसूरी जाने वाले 47 आईएएस में से सिर्फ 12 को ही रिलीव किया. सूत्रों के मुताबिक - योगी सरकार ने फेरबदल के लिए 200 से ज्यादा अधिकारियों की सूची तैयार की है. बड़े पैमाने पर बदले जा सकते डीएम और एसपी.